

आरा:अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला,आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मीं
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Mar-2023
- Views
आरा : बिहार में अवैध शराब धंधेबाजों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अवैध धंधेबाजों ने भोजपुर में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया है. छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम पर हमले में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. भीड़ ने पुलिस की गाडियां भी तोड़ दी है. घटना भोजपुर जिले के धोबहा ओपी के अगरसंडा की है. इतना ही नहीं कुछ लोग गिरफ्त में आए धंधेबाजों को भी छुड़ा कर ले गए.
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद थाना एवं धोबहा ओपी की पुलिस संयुक्त रूप से अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया। जिसकी भनक ग्रामीणों को लगी और उसके बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस की टीम पर ईंट पत्थरों से वार किया. पुलिस टीम पर हमला होने से अफरा-तफरी मच गई. झड़प का फायदा उठाते हुए शराब धंधेबाजों के सहयोगियों ने पुलिस के कब्जे से जब्त चार धंधेबाजों को भी छुड़ा लिया और भाग निकले. घटना में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना है.

Post a comment