आरा नगर निगम के महापौर प्रत्याशी इंदु देवी और उनके समाजसेवी पति प्रेम पंकज उर्फ ललन ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क



आरा नगर निगम क्षेत्र की जनता स्वच्छ और ईमानदार छवि के महापौर प्रत्याशी को जीत दिलवायेंगी ये मेरी पूरी विश्वास है:-इंदु देवी



आरा:-आरा में नगर निगम चुनाव की जंग एक बार फिर से शहर में शुरू हो गई है। सभी प्रत्याशी अपनी किस्मत जनता के हाथों रखकर मैदान में उतर चुके है। इसी बीच आरा नगर निगम के महापौर प्रत्याशी इंदु देवी और उनके समाजसेवी पति प्रेम पंकज उर्फ ललन लोगों के बीच जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे है। जनसंपर्क को लेकर दोनों ही बुधवार को आरा राजेंद्र नगर, पूर्वी नवादा में एक एक घर जाकर जनसंपर्क किया है। इस बीच आरा नगर निगम के महापौर प्रत्याशी इंदु देवी ने कहा कि जनता द्वारा लिए गए निर्णय महत्वपूर्ण होने वाला है। इस बार जनता ही जीत दिलाने वाली है। मैं लोगों तक पहुंचकर उनकी समर्थन भी मांगे हैं। मैं हर दिन लोगों से मिल रही हूँ। उन्होंने बताया कि इस बार जनता ही अपना मत देकर आरा नगर निगम के स्वच्छ और ईमानदार छवि के महापौर प्रत्याशी को जीत दिलवायेंगे ये मेरी पूरी विश्वास है। हालांकि इस चुनाव में कौन जीतेगा कहना मुश्किल है, लेकिन मैं जानती हूँ आरा नगर निगम की जनता मेरे साथ खड़ी रही है और आने वाले समय में खड़ा उतरने का काम भी करेगी। समाजसेवी प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि इस बार आरा नगर निगम के महापौर पद से मेरी पत्नी इंदु देवी चुनाव लड़ रही है। इसलिए मैं भी उनके समर्थन में लोगों के बीच जनसंपर्क कर रहा हूं। समाजसेवा मेरा धर्म है। मैं और मेरी पत्नी पहले से जनता की सेवा में लगे रहे है। शुरू से लोगों का प्यार मिला है। जनसंपर्क के दौरान जितने भी लोगों के घर जा रहा हूं। सभी अपना प्यार और समर्थन दे रहे है। मैं जनता के बीच रहा हूं तो जनता को भी पता है। वहीं जनसंपर्क को लेकर आरा नगर निगम के कई वार्डों में लोगों के बीच हमलोग जा रहे है। प्रत्येक लोगों से मिलकर क्रम संख्या 2(मोटरसाइकिल छाप) पर वोट देने की अपील कर रहे है।  साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न समस्याओं को देख कर मन बहुत दुखी हुआ है।

  

Related Articles

Post a comment