आरा:- सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक भोजपुर बक्सर के निर्देशक पद से पैक्स अध्यक्ष धर्मशीला देवी ने जिला मुख्यालय में नामांकन पर्चा की दाखिल

आरा/सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक भोजपुर बक्सर के निर्देशक पद से कारीसाथ पंचायत के वर्तमान मुखिया एवम निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष धर्मशीला देवी ने सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय में नामांकन पर्चा की दाखिल। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया जा रहा था और धर्मशीला देवी जिंदाबाद का नारा भी लगा रहे थे। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद धर्म शीला देवी ने कहा की इस बार की चुनाव में मैं महिला उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उत्तरी हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरे पक्ष में चुनाव होगा और मैं इस चुनाव में जीत हासिल करूंगी। वही निदेशक पद का उम्मीदवार धर्मशिला देवी के प्रतिनिधि संजीव कुमार उर्फ मियां जी ने कहा कि इस चुनाव में मेरी मां खड़ी है। मुझे विश्वास है कि आरा बक्सर के पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोगों के द्वारा मत देकर चुनाव में विजयी बनाएंगे। मेरी मां इस बार के चुनाव में पैक्स अध्यक्षों की समस्या और किसानों की समस्याओं को लेकर चुनावी मैदान में है। जो भी समस्या होती है उन सभी समस्याओं को दूर करने की काम करेंगी।

  

Related Articles

Post a comment