अरियरी सीओ के पति प्रिंस राज पर भ्रस्टाचार का आरोप, आय से अधिक मामले में हो चुके हैं निलंबित

फोटो. दूसरे मकान से अरियरी सीओ को लाती शेखपुरा पुलिस 


शेखपुरा. भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामलों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने बुधवार को पटना से पांच वाहन के साथ शेखपुरा स्थित राजोपुरम कालोनी में बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित सीओ प्रिंस राज के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. तड़के शुरू हुई इस रेड में एसवीयु की टीम ने शेखपुरा, मधुबनी और सुपौल में मौजूद उनके घरों और संभावित निवेश स्थलों पर दस्तावेजी और डिजिटल जांच की. सूत्रों के अनुसार, छापेमारी का नेतृत्व एक वरिष्ठ DSP स्तर के अधिकारी द्वारा किया जा रहा है और टीम में आर्थिक अपराध और साइबर विशेषज्ञ भी शामिल हैं. कार्रवाई के दौरान टीम को कई ऐसे दस्तावेज और बैंकिंग डिटेल्स मिले हैं जो उनकी घोषित आय की तुलना में 90% से अधिक संपत्ति के संकेत दे रहे हैं. सीओ प्रिंस राज पर पहले से ही गड़बड़ियों के आरोप थे. राज्य सरकार ने कुछ ही सप्ताह पहले उन्हें पद से निलंबित कर दिया था. प्रारंभिक जांच में जिन लेन-देन और अघोषित संपत्तियों का पता चला था, उन्हीं को आधार बनाकर एसवीयु ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर यह कार्रवाई की. अब जब छापेमारी में भारी मात्रा में अघोषित संपत्ति और संदिग्ध कागजात मिले हैं, तो साफ है कि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. अभी तक एसवीयू की ओर से कोई आधिकारिक प्रेस रिलीज नहीं आई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान टीम को करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति, संदिग्ध जमीन सौदों से जुड़े दस्तावेज, भारी नकदी और कई शेल कंपनियों से जुड़ी जानकारी हाथ लगी है. इसके अलावा कुछ डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं. जिनका विश्लेषण विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है. एसवीयु अब पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है. यदि कागजातों की पुष्टि होती है, तो जल्द ही प्रिंस राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही उनके संपर्क में रहे अन्य अधिकारियों और बिचौलियों की भी जांच शुरू की जा सकती है. सूत्रों का कहना है कि एसवीयु इस कार्रवाई को एक मॉडल केस बनाकर राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश देना चाहती है. वहीं शेखपुरा स्थित किराए के मकान में रह रही सीओ अंकु गुप्ता के पति को एसवीयु की एक टीम अपने साथ हजारी बाग 12 बजे ही लेकर चली गई. जबकि प्राप्त पुलिस सूत्रों की अगर माने तो अरियरी सीओ अंकु गुप्ता को भी हजारी बाग ले जाने की तैयारी कर रही है. सबसे दिलचस्प बात यह है की एसवीयु की छापेमारी से पहले अरियरी सीओ अपने राजोपुरम क्लोनी स्थित किराए की मकान के सामने ही एक घर में छिपकर सामने की खिड़की से सारा नजारा देख रही थी शेखपुरा पुलिस की सहयोग से अरियरी सीओ अंकु गुप्ता को उक्त मकान से हिरासत में लिया गया. और उसे हजारी बाग़ ले जाने की टीम तैयारी कर रही है. प्राप्त सुचना के अनुसार हजारीबाग़ में अंकु गुप्ता का मायका है और वहां से भी कुछ बरामदगी का अंदेशा लगाया जा रहा है. वहीं इस संबंध में विजिलेन्स की टीम से जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने पटना से प्रेस रिलीज जारी करने की बात कही. जबकि शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन से जब जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया की भ्रस्टाचार के मामले में पटना की एसवीयु टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है अभी अधिक जानकारी नही है, पूरी जानकारी मिलने के बाद प्रेस को बताया जायगा.



  

Related Articles

Post a comment