

अरियरी थानाध्यक्ष पर धमकी और झूठा मुकदमा में फसाने का आरोप, एसपी से शिकायत
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Jan-2025
- Views
रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा
शेखपुरा:-जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैमरा गांव निवासी मसूदम राम की पत्नी रुकमीनी देवी के द्वारा एसपी से मिलकर अरियरी थानाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. रुकमीनी देवी ने अपने लिखित बयान में कहा है की अरियरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी के द्वारा उन्हें झूठा बलात्कार का मुकदमा में फसाने की धमकी दी गई है. दरसल 29/04/2023 को रुकमीनी देवी के दो पुत्र को गांव के ही अपराधियों द्वारा गोली मार दिया गया था जिसमे एक पुत्र शत्रुधन कुमार की मौके पर मौत हो गई थी जबकि दूसरे पुत्र घायल हो गया था. इस मामले में अरियरी थाना में कांड संख्या 121/2023 अंकित है. पीड़ित ने अपने लिखित आवेदन में बताया है की हत्या के घटना का प्रतिवेदन थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी के द्वारा अपने पास रखा गया है. पीड़ित जब थाना पर जाकर इस संबंध में पूछते हैं तो थानाध्यक्ष द्वारा बताया जाता है की माननीय न्यायालय को प्रतिवेदन भेज दिया गया है जब न्यायालय में जाकर पीड़ित पता करते हैं तो वहां कहा जाता है की थाना द्वारा अब तक प्रतिवेदन भेजा ही नही गया है. पीड़ित ने थानाध्यक्ष ओर आरोप लगाया है की घटना के उक्त अपराधियों को थानाध्यक्ष द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है. यही नही पीड़ित ने अपने लिखित आवेदन में यह भी कहा है की थानाध्यक्ष घटना में शामिल अपराधियों के साथ मिल बैठकर शराब पिया गया और जब वे घर में अकेले थे तो थानाध्यक्ष उनके घर पर पहुंचे और गंदी-गंदी गालियां दी गई और पीड़ित पर केश उठाने का दवाब भी बनाया गया. यही नही थानाध्यक्ष द्वारा केश नही उठाने पर उन्हें बलात्कार के झूठा मुकदमा में फसाने की धमकी भी दी गई है. इसी सम्बन्ध में पीड़ित ने एसपी बलिराम चौधरी से मिलकर लिखित शिकायत की गई है. वहीं थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी से जब इस संबंध में बात किया गया तो थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. गौरतलब हो की जिस मां-बाप के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसी पर केश उठाने का दवाब पुलिस बना रही है तो ऐसे में नीतीश के इस बिहार को सुशासन की सरकार कैसे कहा जा सकता है. बड़ा सवाल है...?

Post a comment