आरा:-लिटिल फ्लावर स्कूल में पाँच दिवसीय स्पोर्ट्स डे का समापन समारोह मनाया गया

आरा:-लिटिल फ्लावर स्कूल में पाँच दिवसीय  स्पोर्ट्स डे का समापन समारोह मनाया गया।   दिनांक 05 दिसंबर से लिटिल फ्लावर स्कूल में पाँच दिवसीय खेल दिवस का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चो ने राष्ट्रीय  गीत एवं  कुरआन की तिलावत से की गई।  कार्यक्रम के दौरान हर वर्ग के बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। और इसके साथ ही साथ  स्कूल के बच्चों द्वारा पोस्टर मेकिंग  कंपटीशन सह चित्रकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।   जिसका थीम स्पोर्ट्स रखा गया . सभी बच्चों ने अपने अपने पसंदीदा खेलों का चित्र पेपर पर बना स्कूल में जमा कराया। प्ले ग्रूप एवं नर्सरी के छोटे छोटे बच्चों ने पीटी में भाग लिया। तथा  1 से 6  क्लास के छात्रों ने लेमन रेस,  टाफ़ी रेस, बैलेंस रेस, बैडमिंटन, समेत कई अन्य खेलों में भाग लिया। तथा सभी छात्राओं ने भी सुई धागा रेस, रूमाल नौट रेस, टाफ़ी रेस समेत कई अन्य खेलों में सम्मिलित होकर अपनी सहभागीता दर्ज कराई। कार्यक्रम को लेकर स्कूल की प्रधानाचार्य निशात मेराज ने कहा कि खेल बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए भी खेलना बहुत ज़रूरी है। लिटिल फ्लावर स्कूल बच्चों मे हर तरह के सामाजिक और मानसिक विकास का पूर्ण रूप से ध्यान में रखते हुए समय समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कराता रहता है जिससे छात्र-छात्राएं हर वर्ग में हमेशा आगे रह सके। स्कूल के निदेशक सह एनडीटीवी के चर्चित पत्रकार सैयद मेराज ने कहा की लिटिल फ्लावर स्कूल के माध्यम से समाज के हर वर्ग से आने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान किया जाता है। जिससे इस ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल का उद्देश्य पूरा हो सके। रुखसाना मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक स्व रुखसाना खातून के कदम चिन्हों पर चल कर समाज में शिक्षा का अलख जगाया जा सके। बैडमिंटन में कक्षा 4 से फरहान,रस्सी में कक्षा 3 , से अयान, टाई नॉट  में कक्षा 4 से अश्विरा प्रथम कक्षा 4  से द्वितीय  आई।  लेमन गेम में क्लास 4 से अबू सईद प्रथम क्लास 4 से महविश सेकंड आई.. म्यूजिकल चेयर में क्लास पीजी के मोजम्मिल फर्स्ट LKG   के अदीब फर्स्ट और 1 कीफेरिहा फर्स्ट आई।  बैलेंस रेस में क्लास 2 के फैज़ान फर्स्ट , क्लास 1 के अनस सेकंड तहा क्लास 3 के तौसीफ थर्ड आएं।  जंपिंग टॉफी में क्लास LKG  के दिलरुबा,अदीब,फर्स्ट क्लास १ के साहिर तथा क्लास 2  के फैज़ान फर्स्ट आएं।  PG के मोजम्मिल,LKG की निशात UKG की रेशमा, सेकंड आई ,PG के अब्दुल बासित थर्ड आएं।  दुआ , ड्राइंग,रइटिंग,कुकिंग में आयेशा,फरहान,ज़ीनत, आमना,आदिफ़ा मंज़र, इफरा हयात मायरा तनवीर, ज़ैनब, याहया , मिन्शा,मानतशा , अर्ष , आयत, मिस्बाह, के साथ साथ एलिज़ा ने औपनि जीत दर्ज की।  नृत्य में इफरा हयात मायरा तनवीर सुमैया ने अपना परचम लहराया।   को सफल बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन कमिटी के सभी सदस्यों के साथ साथ सभी शिक्षकों का भरपूर सहयोग एवं योगदान रहा।

  

Related Articles

Post a comment