

अरवल : दमाद को सास से हुआ नैना चार पत्नी के छोड़ सास को लेकर दामाद हुआ फरार।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Apr-2023
- Views
संजय सोनार/कुर्था अरवल
कुर्था (अरवल) कभी-कभी ऐसी हैरतअंगेज घटनाएं घटित हो जाती है जिसे सुनकर रिश्ते भी तार-तार हो जाते हैं ऐसे ही बाकया बीते दिनों कुर्था प्रखंड के सचई गांव में देखने को मिला जानकारी के अनुसार सचई गांव निवासी बसंत पासवान ने अपनी पुत्री नेहा कुमारी की शादी अरवल जिले के अतौलह के समीप टिकारी गांव निवासी कुंदन पासवान के साथ 8 साल पूर्व हिंदू रीति रिवाज से किया था हालांकि शादी के बाद कुंदन अपने ससुराल अक्सर आया करता था बस क्या था अपने ही चचेरी सास सोनिया देवी से कुंदन का नैना चार हो गया और धीरे-धीरे दोनों में प्यार इतना परवान चढ़ा कि दामाद ने अपने सास को भगा कर ले गया और अपनी पत्नी के उसके अपने हाल में छोड़कर चला गया हालांकि यह मामले पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है जानकारों की माने तो सचई गांव निवासी बसंत पासवान अपनी पुत्री की शादी 8 वर्ष पूर्व बड़े धूमधाम से किया था लेकिन उनके दामाद कुंदन पासवान को यह शादी रास नहीं आया और 8 साल से अपने सास से ही नैन मटक्का करने लगा और देखते देखते अपनी सास सोनिया देवी को ही भगा कर ले गया और अपनी पत्नी को उसे अपने हाल में छोड़ कर चला गया जिससे गांव के लोगों में उस दमाद के प्रति भी खासा नाराजगी देखी जा रही है।

Post a comment