

शेखपुरा पहुँचते ही मुंगेर कुलपति को झेलना पडा छात्र राजद का विरोध
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Mar-2025
- Views
छात्र राजद ने कॉलेज का मुख्य द्वार बंद कर विद्यालय प्रशासन के विरोध में की नारेबाजी
शेखपुरा. रामाधीन महा विद्यालय में आज आयोजित युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एनएसएस और नेहरु युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेर विश्व विद्यालय के कुलपति डाक्टर संजय कुमार थे. कुलपति के आगमन से पहले ही छात्र राजद के विश्व विद्यालय उपाध्यक्ष आलोक कुमार के नेत्रित्व में छात्र राजद के युवा रामाधीन कॉलेज का मुख्य द्वार बंद कर दिया और मुख्य द्वार पर सभी छात्र बैठ गए और कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद, कुलपति मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए. इस दौरान कॉलेज के प्रचार्य कुलपति के आगमन से पहले उन्हें समझा बुझा कर हटाने का बहुत प्रयास किया लेकिन छात्र राजद के युवा धरने पर डटे रहे. कुलपति का आगमन होते ही छात्र राजद ने नारेबाजी तेज कर दिया. इसपर कुलपति को अपनी वाहन से उतरकर छात्रों से बात करना पड़ा. इस बाबत छात्र राजद के युवाओं ने कुलपति को अपना मांग पत्र सौंपा छात्रों का मांग था की एनसीसी के अलॉटमेंट के राशि का बंदर बाट कब रुकेगा, एनसीसी की तरह ही एनएसएस गर्त में गया हुआ है गतिविधि सुना लेकिन राशि का बंदर बांट बड़ी सफाई से कर लिया जाता है इस पर ध्यान देना होगा, महाविद्यालय परिसर में खेल मैदान की उन्नत एवं उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए थी लेकिन मदद मिलने के बावजूद भी अवस्था तो दयनीय है और महाविद्यालय प्रशासन की पॉकेट गरम हो रही है जो रुकनी चाहिए, महाविद्यालय परिसर में छात्रावास के पीछे गैस प्लांट लगवाना सर्वथा अनुचित है लेकिन प्रशासन अपने हिटलरि को दिखाते हुए इसकी स्थापना करवा दिए. इसकी वजह से 24 घंटे छात्रों के जान पर बनी रहती है अतः इसे जल्द से जल्द परिसर से हटवाना होगा, छोटे से बड़े अल्प आय वाले महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य है लेकिन इतने बड़े महाविद्यालय में क्या कारण है कि आज तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया अबिलम्ब सीसीटीवी कैमरा लगाया जाय. महाविद्यालय में छात्रों के लिए चाहे वह सामान श्रेणी हो एनसीसी एनएसएस आगंतुक छात्र हो उनके लिए संसाधनों का घोर अभाव है. एक भी शौचालय और यूरनल नहीं है. नाही साइकिल शेड, नहीं काउंटर के पास कोई सेट की व्यवस्था, नाही पीने के पानी की व्यवस्था है. छात्रों ने कुलपति से सवाल किया है की ऐसा भेदभाव क्यों शिक्षक और कर्मचारी एसी में रहे और विद्यार्थी बाहर प्यास और धूप के मारे इधर-उधर छटपटाते रहे हैं क्या यही शिक्षक एवं शिक्षका की मूल मंत्र है. छात्रों ने मांग किया है की महाविद्यालय मरम्मत कोष में बहुत सारे मद लगभग 2.5 करोड़ आया है मरम्मत भी हुई है लेकिन स्थिति जस की तस बनी है. बिल्डिंग के छत पर जल जमाव एवं छत कब बैठ जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है तो ऐसी मरम्मत का क्या फायदा, इस राशि को सरेंडर किया जाय. वहीँ ओबीसी छात्रावास में जो भवन मरम्मत के लिए लगभग 15 लाख आया था उसमें घोर धांधली हुई इस पर जांच होनी चाहिए, दिनांक 7.3.2025 को महाविद्यालय स्थित जिम का साउंड चोरी कर लिया गया जिसकी सूचना प्रभारी प्रधानाचार्य को उसी दिन दी गई किंतु कोई एफआईआर नहीं किया गया यही नहीं 09.03.2025 को रूम नंबर 3 का ताला तोड़कर बेंच की चोरी कर ली गई. 11.03.2025 को महाविद्यालय स्थित जिम का ताला तोड़कर जिम का प्रयोग किया जा रहा है. छात्र राजद ने कॉलेज प्रशासन पर अज्ञात गुंडे तत्व के कब्जे में होने की बात कही है. छात्रों ने आरोप लगाया है की महाविद्यालय प्रशासन की मिली भगत से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन सुचना दिए जाने के बाबजूद कॉलेज प्रशासन कान में तेल डालकर सो रहें है. राजद छात्र संगठन ने मांग किया है की हमारी सभी मांग जायज है और इसपर अबिलम्ब कार्रवाई किया जाय नहीं तो आगे आन्दोलन को और तेज धार दिया जायगा. राजद छात्र नेता आलोक कुमार विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में यह आंदोलन काली पट्टी बांधकर कुलपति का विरोध किया गया. इस आंदोलन में आकाश कुमार, अभय कुमार, शिवदानी कुमार, अमन वर्मा, छोटू कुमार, रंजन यादव, बिट्टू कुमार, दीपक कुमार और पृथ्वी राज के अलावे कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Post a comment