

लोजपा एससी एसटी प्रखंड अध्यक्ष बने अशोक राय जिलाध्यक्ष ने किया मनोनित
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Oct-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला लोजपा (रा) एससी एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर पासवान ने बरारी प्रखंड के समाजसेवी असोक राय निसहरा गाँव निवासी को एससी एसटी प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनय किये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान , प्रदेश एवं जिला नेतृत्व को साधुवाद देते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष ने जो जिम्मेवारी दी हैं संगठन की जिम्मेवारी दी गई हैं उसे निष्ठापूर्वक पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा . नवमनोनित अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष के प्रति आभार जताया . लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बनने पर अरविंद राय , राजकुमार राय , भोला चौव्हान , मुरारी मेहता , जवाहर , ब्रम्हदेव रविदास , विनोद रविदास , रंजीत पासवान , जयराम ठाकुर आदि शुभचिंतको ने हर्ष जताया .

Post a comment