बरारी नगर पंचायत के 87 अभ्यार्थी के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने लेखा जोखा को ले की बैठक .

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट 







कटिहार जिलान्तर्गत बरारी नगर पंचायत  में प्रखंड सभाकक्ष में  सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पूरण साह की अध्यक्षता में  आयोजित नगर पंचायत बरारी के  87 अभ्यार्थी के साथ बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश के आलोक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 28 दिसम्बर को मतदान एवं  3O दिसम्बर को मतगणना होगी. मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद के सभी अभ्यार्थी को चुनाव अभियान के व्यय का व्योरा पंजी 26 दिसम्बर को दिखाना है. जिस पंजी में आपने दिन- प्रतिदिन  के निर्वाचन व्यय का लेखा  अंकित किया है उस पंजी एवं अभिलेखों यथा अभिश्रव विपत्र आदि को  निर्वाचन के पश्चात  निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परिणाम घोषणा के तीस दिनो की अवधि के भीतर जमा करना ह्रै. अभ्यर्थी इस पंजी एवं अभिलेख की प्रतिलिपि अपने पास अभिलेख के रूप में यथा भविष्य के संदर्भ हेतु रखनी चाहिये. अम्भार्थी पंजी के साथ साथ कंडिका - 5   में वर्णित  सार विवरण भी एक शपथ पत्र के साथ जमा करना होगा. शपथ किसी प्रथम श्रेणी न्यायायिक दण्डाधिकारी या ओथ कमिश्ननर या  नोटरी के समक्ष लिया गया हो जमा करना अनिवार्य होगा. बैठक में मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद अभ्यार्थी सहित अधिकारी मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment