

अतिक्रमण खाली कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला- कई पुलिस कर्मी घायल, पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति किया नियंत्रण
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Mar-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर स्थित मेगा फूड पार्क कंपनी के समीप में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों में शामिल असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला किया गया। जिसमे कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. घटना के बाद कई थानों की पुलिस बल मौकेपर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण कर कैंप कर रही है.
बताया गया की पुलिस पर हमले के बाद पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में बल प्रयोग किया, जिसके बाद भीर को खदेड़ कर तीतर बितर कर मामला शांत कराया गया.
बताया गया की मेगा फूड पार्क के समीप अतिक्रमण को खाली कर लिया गया है फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है पुलिस की टीम कैंप कर रही है सभी गतिविधियों पर पुलिस की नजर बनी हुई है. कार्रवाई के दौरान एसडीओ पश्चिम बृजेश कुमार डीएसपी सरैया कुमार चंदन डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने की है कार्रवाई.

Post a comment