

मनसाही में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का किया प्रयाश।
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Apr-2023
- Views
कटिहार/मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के एक महिला के साथ अपने ही गांव के मो शमशाद मो मुसतकीम निवासी चम्पारा थाना मनसाही निवासी ने उक्त महिला के घर में घुस कर उनके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसी क्रम में उक्त महिला के द्वारा मोहम्मद शमशाद के गुप्त अंक को बिलेड से काट कर जख्मी कर दिया। उक्त महिला ने घटना को लेकर आरोपी के खिलाफ मनसाही पुलिस को लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Post a comment