

मधुबनी-रेड रिबन क्लब द्वारा रक्तदान जागरूकता अभियान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Apr-2023
- Views
किशोर कुमार ब्यूरो,मधुबनी
महारानी महेश्वर लता संस्कृत विद्यापीठ लोहना, मधुबनी में रेड रिबन क्लब द्वारा प्रायोजित जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत सेहत संवाद का विषय-रक्तदान जागरूकता अभियान था। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. लंबोदर झा थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ दुर्गानंद ठाकुर, डॉ. शारदा कुमारी, डॉ. ऋद्धि नाथ झा व डॉ. श्यामा कुमारी आदि समस्त शिक्षकों ने रक्तदान के संबंध में विचार व्यक्त किए तथा शिक्षकेत्तर कर्मी श्री चंद्रमणि व श्री बसंत मिश्रा उपस्थित थे सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया तथा रक्तदान के संबंध में विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीर चंद्र जैन द्वारा किया गया।

Post a comment