पटसा पंचायत कृषि कार्यालय में खरीफ फसलों व सब्जी की सुरक्षा को ले आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम।


कीट व्याधि व फंगस रोगों से बचाव हेतु किसानों को होना होगा जागरूक। : सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा।



समस्तीपुर(हसनपुर) :- प्रखंड के औरा पंचायत स्थित पटसा गांव के पंचायत सरकार भवन परिसर के अंतर्गत आनेवाले पंचायत कृषि कार्यालय में औरा पंचायत के किसानों को खरीफ फसलों व सब्जी की सुरक्षा को ले जागरूक किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि सलाहकार सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा ने स्थानीय किसानों को वर्तमान खरीफ़ फसलों की कीट व्याधि एवम फंगस रोगों से बचाव हेतु  जागरूक रहने की अपील करते हुए उन्हें बेहतर कीट प्रबंधन की तकनीक अपनाने का सुझाव दिया। साथ ही समय से पूर्व इसके रोकथाम के तौर तरीके एवम आवश्यक कीटनाशक के संबंध में जानकारी साझा किया गया। वहीं किसानों से समय समय पर अपनी समस्याओं के निराकरण को ले पंचायत कृषि कार्यालय आने का आह्वान भी किया गया।मौके पर विनोद महतो, रमेश पोद्दार, अहिल्या देवी,मनोज महतो, देवी सदा, रामजपों सदा,अवधेश साह, प्रभाषचंद्र झा सहित अन्य गणमान्य किसान मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment