ट्रेन के पहिए का एक्सल कैप खुला अफरा-तफरी का हुआ माहौल --बड़ी घटना घटित होने से टली



--कटरिया से पहिए में आवाज होने को लेकर दी गई थी सूचना


संवाददाता नीतीश कुमार 

कुरसेला / कटिहार 


कुरसेला रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिस समय जम्मूतवी से गुवाहाटी की ओर जाने वाली लोहित एक्सप्रेस के बोगी संख्या दो जनरल कोच संख्या एक के पहिए से जोरदार आवाज आने की बात प्रकाश में आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहित एक्सप्रेस के पहिए से जोरदार आवाज सुनकर कटरिया से कर्मचारी के द्वारा कुरसेला स्टेशन मास्टर को दूरभाष पर पहिए से आवाज निकलने की सूचना दी गई।जिसके बाद एसएम गौरव सिंह ने उक्त लोहित एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15652 को एक नंबर प्लेटफार्म पर खड़ा किया। घटना की सूचना कटिहार कार्यालय को दी गई। यह घटना शुक्रवार के दोपहर 1:45 की है। तेज बारिश के कारण बोगी में सवार यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही थी। लगभग 3:55 बजे दोपहर को कटिहार के टेक्निकल टीम ने ट्रेन के जनरल बोगी के पहिए से एक्सेल बॉक्स के कैप एवं नट बोल्ट को लगाकर दुरुस्त किया। 4:35 बजे गाड़ी को कुरसेला स्टेशन से सकुशल रवाना किया गया। लगभग 3 घंटे तक यात्री परेशान एवं हलकान दिखे। देखते ही देखते घटना की सूचना आग की तरह चारो तरफ फैल गई। घटना को लेकर जानकारी देते हुए एएसएम पंकज जायसवाल ने बताया कि समय रहते सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने से बड़ी घटना घटित होने से बच गई। यदि यहां जांच नहीं होती तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। ट्रेन में अनुमानित 1000 लोग सफर कर रहे थे। लगभग 18 किलोमीटर बिना एक्सेल नट के दौड़ती रही ट्रेन। सूत्रों की माने तो एक्सेल नट के खुल जाने के बाद वायरिंग के माध्यम से मोबिल लीक होकर आग लगने की संभावना बन सकती थी।

  

Related Articles

Post a comment