आयुष्मान कार्ड! - डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कार्ड बनाने में तेजी लाने को लेकर दिए कई दिशा निर्देश



Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : आयुष्मान कार्ड जिले के सभी पंचायतों में दु्रत गति से बनायी जा रही है। सभी स्तर पर मोनेटरिंग करते हुए प्रतिदिन जिला द्वारा 60-65 हजार कार्ड निर्माण कर लाभुकों को सौंपा जा रहा है.


जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इसमें और तेजी लाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि काॅमन सर्विस सेन्टर ससमय जन वितरण प्रणाली के दुकान पर नहीं पहुॅचते हैं, तो वहां सेल्फ मोबाईल ऐप द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बनाने के तरीके को बताएं और समझाएं। वरीय प्रभारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सी.डी.पी.ओ. एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जीविका अपने-अपने प्रखण्ड में रहकर दु्रत गति से कार्ड निर्माण में सहयोग एवं निदेश देंगे। आगामी एक सप्ताह में अधिकतम संख्या में कार्ड बनाने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि समय से पूर्व या समय से भी.एल.ई. अपने जन वितरण प्रणाली दुकान पर आ जायें, क्योंकि इस अभियान में समय का कांफी महत्व है। प्रत्येक काॅमन सर्विस सेन्टर पर 150 रुपए का इन्सेन्टिव भी दिया जा रहा है। प्रत्येक प्रखण्ड के बेस्ट 10-10 काॅमन सर्विस सेन्टर/भी.एल.ई. को सर्टिफिकेट देकर जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा. बताते चले कि सोमवार शाम 5 बजे तक 67145 आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं, जो सूबे में दूसरा स्थान है। जिला पदाधिकारी ने प्रतिदिन एक लाख के आस-पास कार्ड बनाने हेतु प्रयास करने को संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को निदेश दिया। निःशुल्क इलाज और कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होगी.


 पारिवारिक पहचान हेतु राशन कार्ड या प्रधानमंत्री जी का लाभार्थी परिवार के नाम पत्र। व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो पहचान पत्र.


टाॅल फ्री नम्बर 104 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है. बैठक में विडियो काॅन्फे्रंसिग के माध्यम से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

  

Related Articles

Post a comment