

बेगुसराय बखरी में बाबा गरीब नाथ और गणेश पूजा पांच दिवसीय मेला अंतिम हवन के साथ संपन्न
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Sep-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड में पांच दिवसीय मेला अंतिम हवन के साथ कलश को विसर्जन किया गया है। दरअसल बकरी प्रखंड में बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर में गणेश पूजन मेला का आयोजन किया गया था जिसका समापन अंतिम हवन के साथ कलश को विसर्जन किया गया है। इस मौके पर आचार्य श्री सीताराम महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि अगर आप धर्म को मानेंगे तो धर्म आपको मानेगा जीवन के अंतिम पड़ाव मे सुलभ सदगति राहतक पहुंचने के लिए एक मात्र उपाय है भगवान की आराधना करना और इसलिए सबसे सरल राह है। सत्संग है। गणेश मेला कमिटी के तत्वधान मे आयोजित तीन दिवसीय कथा के अंतिम दीन आचार्य श्री सीताराम शास्त्री प्रवचन दे रहे थे। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष विजय नेमानी, सचिव व अधिवक्ता सुरेन्द्र केशरी उपाध्यक्ष चन्द्रदेव शर्मा, श्रवण बजाज, रामचंद्र सहनी, रविंद्र सहनी, अमित पोद्दार, सुनील पोद्दार,मोहन ठाकुर,जयदेव सन्याल, सन्नी गुप्ता नें संयुक्त रूप से कथावचक श्री शास्त्री व उनके सहयोगियों को अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद लिया. सचिव सुरेन्द्र केशरी नें मंच को संचालन करते हुए कहा की कमिटी के सदस्यों व दानदाता के सहयोग से आज बाबा गरीबनाथ मंदिर करीब 50 लाख की लागत से जीर्णोद्धार पर है. कहा की अब मंदिर विकाश के अंतिम रूप मे है हमारा मंदिर भविष्य मे लो मेंटनेस से निर्मित होगा इसलिए अगर कोई दानदाता दान देना चाहते है वो अभिलम्ब कमिटी से संपर्क कर सकते है.वही मंदिर मे भगवान गणेश, मनसा देवी, रिद्धि सिद्धि, माता पार्वती, कार्तिक़ जी, नंदी महाराज, शुभ लाभ की प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा के बाद दिन मे कथा,रात्रि मे जागरण, तलाब के दक्षिण मुहर के करीब मीणा बाजार आकर्षक झूला पांचो दिन के मेले मे बख़री के लोगो नें खूब मनोरंजन कर लुत्फ़ उठाया. वही पांचवे दिन आचार्य श्री शास्त्री द्वारा पहले दिन कलश यात्रा मे भाग लेने वाली 501 कन्याओ व मूर्ति दाताओ को संयुक्त रूप से हवन करा विधि समाप्त कर रात्रि मे कलश विशर्जित किया गया. कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करते हुए अध्यक्ष विजय नेमानी नें मेले का सफल आयोजन के लिए मेला संयोजक नीरज नवीन, कोषाध्यक्ष व सह सयोजक पंकज केसरी, रामप्रताप साहू, अमित पोद्दार, भोला रजक,नवीन सोनी, मनोज साहू, विकाश, बिट्टू, संतोष, संजीत साह, कुंदन पंडित, कौशल क्रांति, गौरव टिवड़ीवाल, गौतम सिंह राठौर, आदि दर्जन भर कार्यकर्ताओ का आभार ब्यक्त करते हुए उनके कार्यों को खूब सराहना की।

Post a comment