बेगूसराय नावकोठी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष बने बलराम सिंह


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय जिले के नावकोठी  प्रखंड में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पद के लिए  मतदान के द्वारा चुनाव हुआ। इस दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड में कुल 98 मतदाताओं में 90 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव मैदान में तीन उम्मीदवार अपना भाग आजमा रहे थे। बलराम सिंह, विकास सिंह तथा हीरा देवी के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने किया। प्रखंड परिसर में हुए मतगणना में बलराम सिंह 6 मतों से विजयी घोषित किए गए। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने बताया कि बलराम सिंह को 43 मत, हीरा देवी को 37 तथा विकास सिंह को 09 मत मिले। 01 मत निरस्त हो गया। जीत पर विजयी प्रत्याशी के समर्थको ने रंग गुलाल लगाकर जश्न मनाया।।

  

Related Articles

Post a comment