काढागोला माघ पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर बीडीओ , सीओ ने लिया जायजा.

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


काढागोला माघ पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर बीडीओ , सीओ ने लिया जायजा. गंगा किनारे तक सुगम रास्ता बनाने का दिया निदेश . मुखिया व घाट लेसी रहे मौजूद


कटिहार जिला के अति प्राचीन प्रखंड का एतिहासिक काढागोला गंगा घाट इस बार स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा एवं बेहतर गंगा स्नान के संकल्प को लेकर स्थानीय प्रशासन व दक्षिणी भण्डारतल पंचायत के मुखिया मो ० इब्राहिम , घाट लेसी संजय यादव व सरपंच सरदार अरजुन सिंह ने कमर कस ली है. बीडीओ पूरण साह व सीओ मनीष कुमार ने बताया कि काढागोला गंगा घाट पर पर्याप्त जगह हैं जहाँ गाड़ी पार्किंग कर श्रद्धालु गंगा नदी में सुरक्षित बैरिकेटिंग के अन्दर एवं गोताखोर की सुरक्षा में स्नान कर सकेंगे. गंगा नदी तक जाने का रास्ता सुगम व साफ करने में पंचायत के मुखिया एवं घाट लेसी लगे हुए हैं. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखने पर कार्य किया जा रहा हैं.

  

Related Articles

Post a comment