बेगुसराय में पृथ्वी दिवस पर बीडीओ ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड में प्रकृति और मनुष्य के बीच के संतुलन के बिना पृथ्वी पर जीवन ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला है. वर्तमान में मनुष्य ने पृथ्वी के प्रकृति के साथ जो छेड़छाड़ का सिलसिला जारी रखा है, वह चिंतनीय है. उक्त बातें बीडीओ प्रियतम सम्राट ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखंड परिसर स्थित तालाब के मुहाने पर पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा प्रकृति की नाराज़गी दुनिया विनष्ट होने का कारण भी बन सकता है. वर्तमान में इसका खामियाजा प्रकृति अपनी नाराज़गी दिखलाकर दे रही है. जिसका प्रमाण अत्यधिक गर्मी, अतिवृष्टि, सूखा, नई नई बीमारी के रूप में दुनिया के सामने है. उन्होंने कहा कि जल, जमीन, जंगल और जीव को संरक्षित कर ही हम स्वयं भी सुरक्षित रख सकते हैंं. मौके पर पंचायत के मुखिया रविनेश कुमार राही उर्फ रविश सिन्हा ने कहा स्थानीय स्तर के प्रयास से भी पृथ्वी और पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पृथ्वी और पर्यावरण को मनुष्य ने बिगाड़ने का काम किया है. जबकि इसे बचाए रखने की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा इसी पर है. इसलिए मनुष्य को सकारात्मक सोच अपनाने की जरूरत है. मौके पर पीटीए ब्रजनंदन, पंचायत रोजगार सेवक रणबीर कुमार, सुमन सिंह, संतोष चौधरी, मंगल सिंह आदि मौजूद थे.

  

Related Articles

Post a comment