गर्मी से पहले DM ने सभी प्रखण्डों में चापाकल मरम्मती दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना - देखे प्रखण्ड स्तर पर कनीय अभियंता..




मुजफ्फरपुर ब्यूरो प्रमुख/रुपेश कुमार


मुजफ्फरपुर : लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मुजफ्फरपुर एवं मोतीपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला समाहरणालय मुजफ्फरपुर से जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा आसन्न गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिला के सभी प्रखण्डों में एक-एक चापाकल मरम्मती दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. सभी मरम्मति दल अपने-अपने प्रखण्ड के बन्द परे सभी सार्वजनिक चापाकलों एवं स्थानीय लोगों द्वारा प्रमंडलीय नियंत्रण कक्ष एवं अन्य श्रोत से प्राप्त शिकायतों के आधार पर बन्द परे चापाकलों की त्वरित मरम्मती करेंगे. 


प्रत्येक मरम्मति दल वाहनों में चापाकल की मरम्मती हेतु सभी सामग्री एवं उपकरण उपलब्ध है. साथ ही सभी वाहनों में तीन से चार सदस्यों (चापाकल मिस्त्री/खलासी) को रखा गया है. ग्रामीण जनता के पेयजल समस्या से संबंधित शिकायतों तथा उसके निराकरण हेतु जिला स्तर पर प्रमंडलीय कार्यालय के साथ-साथ प्रखण्ड स्तर पर शिकायत पंजी संधारित है, जहां चापाकलों के खराब होने व पेयजल की अन्य समस्या से संबंधित शिकायत दर्ज की जा सकती है. 


जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का सम्पर्क सूत्र 0621-3552758 एवं 0622-3291255 और प्रखण्ड स्तर पर कनीय अभियंता का संपर्क - मुशहरी 8544428874, सकरा 8084795602, बन्दरा 8579854752, मुरौल 8544428880, बोचहाँ 8544428877, गायघाट 8579854752, औराई 8544428878, कटरा 8544428878, मीनापुर 9097458382, मोतीपुर 9431607901, काँटी 8257948806, मड़वन 8257948806, साहेबगंज 9431607901, सरैया 9097458382, पारू 8825275414, कुढ़नी 9431607901 एवं सहायक अभियंता, 9400044468, सकरा 8544428660, मोतीपुर 8789461788, सरैया 8084652215 एवं मीनापुर 9123133752 नियंत्रण कक्ष 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 05ः00 बजे अपराह्न तक कार्यरत रहेगा.

  

Related Articles

Post a comment