बेगुसराय बखरी थाना पुलिस ने आपसी विवाद में हो रहे हथियार प्रदर्शन बाला पिस्टल जब्त

बेगुसराय बखरी थाना पुलिस ने आपसी विवाद में हो रहे हथियार प्रदर्शन  बाला पिस्टल जब्त, एफआईआर दर्ज आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी।



*नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर*


बेगूसराय बखरी थाना पुलिस ने आपसी विवाद में हथियार  प्रदर्शन करने वाले युवकों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है वहीं  हथियार प्रदर्शन  वाले पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया है लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। दरअसल बखरी थाना पुलिस सूचना मिली की बखरी थानान्तर्गत ग्राम मक्खाचक वार्ड नं0 20 में आपसी विवाद में हथियार के साथ एक व्यक्ति द्वारा गाली गलौज कर डराया  धमकाया जा रहा है। सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर थानाध्यक्ष बखरी और गस्ती पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल  घटना स्थल पहुंची तो पुलिस बल को देखते आरोपी विकाश कुमार उम्र 22 वर्ष, पिता गोपाल मेहता, ग्राम मक्खाचक, वार्ड नं0-20, थाना-बखरी जिला बेगूसराय, हथियार फेंक कर भागने लगा जिसे पुलिस बल ने पिछा किया  लेकिन अंधेरा होने के कारण भगने में सफल रहा। इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बखरी थाना पुलिस ने मामले की छानबीन की गई तो स्थानीय लोगो ने बताया की अपसी विवाद में हथियार के साथ गाली गलौज दे रहा था जो पुलिस बल को देख कर हथियार फेंक कर भाग गया। इस मामले मे हथियार के साथ गाली गलौज एवं धमकाने की घटना को बखरी थाना में लिखित आवेदन दिया गया है जिसपर F.I.R दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही।

  

Related Articles

Post a comment