बेगुसराय बरौनी रिफाइनरी ने कॉर्पोरेट सामाजिक सरोकार के तहत 170 गरीब मेधावी बच्चों को दिया छात्रवृत्ति का उपहार

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर*


बेगुसराय:- बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप के ऑफिसर क्लब में गरीब परिवार के मेधावी बच्चों को उनकी शिक्षा पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान किया गया। बरौनी रिफ़ाइनरी ने छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख,सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन, डॉ प्रशांत राऊत, महाप्रबंधक ईएमएस, एमएस, एलएंडडी डॉ पी के नाथ, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष, रजनीश रंजन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव, विनोद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन, डॉ प्रशांत राऊत ने अपने स्वागत सम्बोधन में बेगूसराय के विभिन्न ग्रामों से आए गरीब परिवारों का अभिनंदन किया और बरौनी रिफाइनरी के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत शुरू की गयी “बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना” एवं “बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृत्ति योजना” के बारे में विस्तार से बताया। ज़िला पदाधिकारी, रोशन कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में मेधावी बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, “इंडियनऑयल की बरौनी रिफ़ाइनरी अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से बेगूसराय और यहाँ के निवासियों के विकास में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है जिसके लिए मैं इनकी पूरी टीम को बधाई देता हूँ। 2016 से निरंतर यहाँ के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में इस छात्रवित्त के माध्यम से सशक्त बनाया जा रहा है। आप सभी बच्चे इसे अपने जीवन की पहली सफलता समझते हुए प्रेरणा के साथ शिक्षित और स्वावलंबी होने के लिए परिश्रम करें।“ कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने वहाँ उपस्थित सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, “शिक्षा ही प्रगति और विकास का मार्ग है। अगर आप अपने जीवन में कुछ बनाना या हासिल करना चाहते है तो शिक्षित बने। बरौनी रिफ़ाइनरी अपने विभिन्न योजनाओं से यह प्रयास करती है कि जो बच्चे मेधावी है उनको ऊपर उठाया जाए, उन्हे सहायता प्रदान की जाए। इस छात्रवृत्ति के माध्यम से खूब पढ़िये और प्रगति कीजिये, जिससे आपके साथ-साथ आपके परिवार और आपके गाँव का भी विकास होगा। "बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृत्ति योजना” के तहत 155 छात्र एवं छात्राओं को 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के लिए कुल 38.75 लाख रूपय की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। “बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना” के अंतर्गत 15 विद्यार्थियों को 12 वीं के बाद की पढ़ाई पूरी करने के लिए कुल 15 लाख रूपय की छात्रवृत्ति प्रदान कि गई। इसमें 05 विज्ञान, 5 आर्ट्स एवं 5 कॉमर्स के बच्चे थे। इन योजनाओं से कुल 170 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए जिन्हें कुल 53.75 लाख रुपये छात्रवृत्ति के रूप में वितरित किए गए । इस अवसर पर आशीष आनंद, उप महाप्रबंधक ईएमएस, नीरज कुमार, मुख्य प्रबंधक ईएमएस, सीएसआर, अंकिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबन्धक ईएमएस, मो सैफुल्लाह नसीम, अधिकारी सीएसआर, संजीत कुमार, बीटीएमयू तथा बरौनी रिफाइनरी रवि भूषण कुमार वरिष्ठ प्रबन्धक कॉर्पोरेट संचार अधिकारी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन, नीरज कुमार, मुख्य प्रबंधक ईएमएस, सीएसआर ने किया।

  

Related Articles

Post a comment