बेगूसराय कांग्रेसी कार्यकर्ता ने मृतक मुखिया के परिजन से मिलकर शोक संवेदना दी

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगुसराय जिले में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी और पिछले दिनों सदर प्रखंड क़े परना पंचायत क़े मुखिया वीरेंद्र शर्मा की निर्मम ह्त्या क़े पश्चात् पूर्व सदर विधायक अमिता भूषण क़े दिशा निर्देश पर जिला कांग्रेस क़े नेताओं की एक टीम ने शनिवार को मृत मुखिया क़े परिजनों  से मुलाकत कर उन्हें सांतवना देते हुए प्रशाशन से अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी और कठोरतम सजा दिलाये जाने की मांग की.ज्ञात हो कि घटना क़े तत्काल बाद ही पूर्व विधायक अमिता भूषण ने इस सन्दर्भ में जिला प्रशासन क़े सक्षम पदाधिकारियों से बात कर हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग की थी. श्रीमती भूषण ने कहा कि विगत कुछ दिनों में जिला प्रशासन की अपराधियों पर पकड़ ढीली  पडी है. जिले क़े वर्तमान जनप्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी बनती है की  बढ़ते अपराध क़े खिलाफ वो प्रशासन पर इसे रोकने का दवाब बनाए अन्यथा लोकतात्रिक व्यवस्था और स्थानीय प्रशासन पर लोगों का भरोसा कम होता जाएगा. परिजनों से मुलाक़ात करने गई कांग्रेस की टीम में बिहार प्रदेश कांग्रेस सदस्य कुमार रत्नेश टुल्लू और जय प्रकाश साह ने कहा कि अपराध और अपराधी किसी क़े सगे नहीं होते. घटना क़े तुरत बाद पूर्व विधायक अमिता भूषण जी निर्देश मिला कि सर्वप्रथम हम सब प्रशासन पर अपराधियों कीअविलम्ब गिरफ़्तारी का दवाब बनाए जिसका परिणाम दिखा है कि कुछ गिरफ़्तारीयान हुई है आगे हमलोगों ने मुखिया क़े परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके साथ हुए इस अन्यायपूर्ण घटना क़े खिलाफ हम सब उनके साथ खडे हैँ और अंतिम व उचित न्याय होने तक  हम खडे रहेंगे।  मुलाक़ाती टीम में प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, श्रीकांत राय, जयप्रकाश गुप्ता, कुमार रत्नेश टुल्लू, डावर खां,राजीव शर्मा, मुकेश कुमार,छोटे लाल साह,भग्गू खां,ओमप्रकाश महतो,अंकित कुमार,नीरज कुमार मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment