

बेगूसराय लोजपा रामविलास के जिला सचिव उमेश पासवान का हार्ट अटैक से हुआ निधन, पार्टी में दौरा शोक का लहर
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Sep-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सचिव उमेश पासवान का हार्ट अटैक हो जाने के कारण निधन हो गया, जानकारी मिलते ही पूरे पंचायत के कार्यकर्ता के साथ जिला के और प्रदेश के कार्यकर्ता का काफी संख्या में भीड़ उनके आवास पीरनगर गम्हरिया गांव में उमड़ पड़ा। इस दुख के घड़ी में पार्टी उनके परिवार के साथ है, उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान पूर्व विधायक राम विनोद पासवान, सुदर्शन सिंह, भरत सिंह नावकोठी प्रखंड अध्यक्ष शंकर राय युवा प्रखंड अध्यक्ष राजन कुमार यूवा जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंह ,गया पासवान ने ओढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए । मौके पर लोजपा नेता सुदर्शन सिंह एवम जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा की उमेश पासवान पार्टी के सच्चे सिपाही थे वो पूर्व में पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके बहुत ही स्वच्छ और ईमानदार छवि के व्यक्ति थे उनके असमय मृत्यु हो जाने पार्टी के साथ साथ मुझे भी काफी मर्माहत महसूस हो रहा है । पूर्व विधायक राम विनोद पासवान एवम जिला अध्यक्ष प्रेम पासवान ने कहा की पार्टी के कार्यक्रम में सक्रिय कार्यकर्ता थे उनके जाने से पार्टी को काफी क्षति पहुंची है । युवा प्रखंड अध्यक्ष राजन पासवान एवम भरत सिंह ने कहा की हमलोग उमेश जी परिवार के साथ है कभी भी किसी भी प्रकार का कोई भी समस्या होगा तो हमलोग हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे मौके पर रितेश कुमार उर्फ यादव पहसारा पश्चिमी के पंचायत अध्यक्ष कुणाल किशोर सिंह राधा देवी अभिनंदन कुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

Post a comment