बेगूसराय : बखरी अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक संपन्न


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर





बेगूसराय बखरी अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक सुमन झा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक में मुख्य रूप से सांगठनिक चर्चा,पत्रकारों का समाजिक दायित्व सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अरूण चंद्र झा ने कहा कि खबरें अगर आम लोगों एवं जन सरोकार से जुङी हो तो पत्रकारों की महत्ता खुदबखुद बढ जाती है।अतः हमारी पत्रकारिता जनसापेक्ष होनी चाहिए। वहीं पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारिता के मूल्यों को बचाए रखना हमसब की महती जिम्मेवारी है। गलत खबर चलाने से पत्रकारों को बचना चाहिए। हरेक खबर का मूल्यांकन कर सोच समझकर पत्रकारिता होनी चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार हरेराम सिंह ने सांगठनिक मजबूती के साथ निर्भीक पत्रकारिता पर जोर दिया। बैठक में आगामी नवंबर माह में अनुमंडल पत्रकार संघ के बैनर तले वृहत कार्यशाला आयोजन करने का निर्णय लिया गया। उक्त कार्यशाला में जिले के सभी पत्रकार शामिल होंगे तथा प्रशिक्षक के तौर पर देश के नामचीन पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा।कार्यशाला की रूपरेखा तैयार करने के लिए जल्द ही बैठक बुलाए जाने का निर्णय लिया गया। मौके पर महासचिव प्रदीप झा,दीपक कुमार दीप, गौरव कुमार,अमरनाथ ठाकुर,उमर खान,सुरेंद्र किशोरी,शकील बेग,विकास वर्मा,प्रशांत सोनी,रंजीत अमर अनारी आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment