बेगुसराय पुलिस ने टॉप टेन अपराधिक लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी कारी चौधरी उर्फ रामकुमार चौधरी किया गिरफ्तार

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

 बेगूसराय में टॉप टेन अपराधी के लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी कारी चौधरी उर्फ रामकुमार चौधरी को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल कुख्यात अपराधी को तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में बछवाड़ा थाना की पुलिस टीम और S.T.F के द्वारा किया गया गिरफ्तार। कुख्यात अपराधिकारी चौधरी उर्फ रामकुमार चौधरी पर पूर्व में हत्या करने एवं आर्म्स एक्ट जैसे 5 काण्डों में  फिरार चल रहा था। इस अपराधी को गिरफ्तार होने से तेघरा अनुमंडल में अपराध में काफी कमी आएगी बताते चलें कि बेगूसराय जिला के दुर्दात अपराधकर्मी कारी चौधरी उर्फ राम कुमार चौधरी हथियार के बल पर तेघड़ा अनुमंडल में कई हत्या, अपहरण और अवैध आर्म्स एक्ट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था को तेघरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में बछवाड़ा थाना पुलिस की टीम और S.T.F ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। गिरफ्तार अपराधी को नगर थाना क्षेत्र के टॉप मेडिकेयर हास्पीटल बेगूसराय के पास से घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के निर्देश पर इसके छिपने के सभी संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी किया जा रहा था।

 कारी चौधरी बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना अन्तर्गत गोधना गाँव का रहने वाला है। इसके द्वारा हत्या, अवैध आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया था। इसके गैंग के द्वारा वर्ष 2001 सितम्बर में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। उक्त कुख्यात अपराधी के उपर बेगूसराय जिलान्तर्गत हत्या, आर्म्स एक्ट समेत 5 मामलें दर्ज है। अन्य जिलों में भी अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। बेगुसराय पुलिस और S.T.F की त्वरित कारवाई से कुख्यात अपराधकर्मी कारी चौधरी को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अलग से पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार  के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

  

Related Articles

Post a comment