

बेगुसराय एसपी योगेन्द्र कुमार ने भगवनपुर थाना को किया औचक निरीक्षण,जनता दरबार मे लम्बित मामले को निबटारा करने का निर्देश।।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jul-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने शुक्रवार को भगवानपुर थाने का निरीक्षण किया अपने निरीक्षण के दौरान जनता दरबार में लंबित मामले का जहां एक-एक कर फरियादियों को सुना वहीं थानाध्यक्ष संतोष कुमार को मामले के निस्तारण का निर्देश दिया एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मैंने आज अपने निरीक्षण क्रम में थाने का सभी रजिस्टर की जांच किया जिसमें पाया कि कई लोगों ने एफआईआर किया है लेकिन उसकी कॉपी कुछ लोगों को नही मिली है जिन्हें एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है इसपी योंगेंगे कुमार ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि फोन कर बुलाकर एफआईआर कॉपी दे। साथ ही उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि कोई एफआईआर करने आता है तो एफआईआर कर आधे घंटे में एफआईआर की कॉपी दे दें। इस क्रम में उन्होंने थाने के सभी पदाधिकारियों के समस्या को सुनी एसपी से थाने में पुलिस बल की कमी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तेघरा एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि अपराधिक घटनाओं पर रिव्यू कर लें जरूरत पड़ने पर पुलिस लाइन से पुलिस बल को भेज दिया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी थानों में बैड एलिमेंटस का सूची तैयार किया गया है इसका सत्यापन कराकर करवाई की जाएगी। एसपी ने थाने की व्यवस्था पर फीड बैक लिया पुलिस पदाधिकारियों काम काज की भी जानकारी ली उन्होंने तेघरा एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि जो भी थाने में कमी है उसे एक सप्ताह में ठीक कराए । मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार , पीएस आई सुभाष कुमार , एस आई राजीव कुमार, एएस आई सुनील कुमार सिंह, ए एस आई महेश प्रसाद, पीएस आई शोभा कुमारी, सहित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे।

Post a comment