

बेगुसराय के स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, हत्याकांड में संलिप्त एक अपराधी को पुलिस किया गिरफ्तार,मृतक पर कई गंभीर मामला विभिन्न थाने में दर्ज
- by Ashish Pratyek Media
- 17-Jan-2023
- Views
प्रशान्त कुमार / नेहा कुमारी सिटी
बेगूसराय के दिनदहाड़े हत्या स्वर्ण व्यवसाई रविरौशन उर्फ रेड्डी अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दिया था इस हत्याकांड में संलिप्त एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले को खुलासा कर दिया है दरअसल शहर के मुंगेरीगंज सोनार पट्टी निवासी रविन्द्र प्रसाद उर्फ लाल जी के पुत्र रवि रोशन उर्फ रेड्डी स्वर्ण व्यवसाई करते थे सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दिया था घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रवि रोशन उर्फ रेड्डी के साना-चाँदी के दुकान पर आकर एक अपराधी दुकान के गेट के पास करीब 5 से 7 मिनट तक बातचीत किया एवं जाते समय रविरौशन को 02 गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। गोली सीने में लगा और घटना को अंजाम देते हुए अपराधी भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही 15 मिनट के अंदर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं नगर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुँच कर घटित घटना के संबंध में जांच किया गया। घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा इस कांड के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पु०नि० रामनिवास थानाध्यक्ष नगर थाना, सशस्त्र बल नगर थाना एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है। मृतक के परिजनों के द्वारा जो कांड दर्ज कराया गया एवं गठित विशेष टीम के द्वारा 15 सी०सी०टी०भी० फूटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान के बाद जो प्रारंभिक साक्ष्य लब्ध करने के बाद उस आधार पर उक्त घटना को घटित करने वाले एक अपराधी कंचन पासवान उर्फ सौरव पे० कमली पासवान उर्फ कमलदेव पासवान सा० गाछीटोला थाना नगर जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया। घटना का कारण पूर्व में हुई मारपीट को लेकर विवाद है जिसमें मृतक के द्वारा कांड दर्ज कराया गया था। घटना में संलिप्त अपराधियों के द्वारा केश उठाने का दबाव बनाया जा रहा था। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही घटना में अन्य संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

Post a comment