बेगुसराय बखरी में कबीर अंत्येष्ठि योजना का लाभ 37 परिजनों को दी गई


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय बखरी प्रखण्ड में कबीर अंत्येष्ठि योजना राशि का वितरण किया गया। पंचायत भवन राटन के सभागार में कबीर अंत्येष्ठि योजना राशि वितरण कैम्प लगकर वितरण किया गया सभा को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने कहा कि इस योजना का बहुत बड़ा महत्व है,कबीर अंत्येष्ठि योजना मद से तीन हजार रुपये का अनुदान देकर सरकार मृतक एवं उनके परिजन के प्रति सहानुभूति प्रकट करती है। इसलिये इसके भुगतान हेतु तत्प्रता के साथ कागजी प्रक्रिया पूरी किया जाना चाहिए।कार्यक्रम को उप प्रमुख प्रतिनिधि बलराम कुशवाहा,उप मुखिया अजित कुमार,पूर्व सरपंच जयकांत यादव, समाजसेवी केशव मिश्रा, श्रवण कुमार,सरपंच प्रतिनिधि बाला पासवान, परवीन चक्रवर्ती,भूषण महतों, सुनील सहनी, रंजीत महतों, मनोहर तांती, रीता देवी, नीलम देवी सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया।योजना की राशि कुल 37 परिजनों के बीच तीन-तीन हजार रुपये का नगद भुगतान आगत अतिथियों के हाथों किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राटन ग्राम पंचायत की मुखिया जीवो देवी ने किया वहीं संचालन मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम ने किया।

  

Related Articles

Post a comment