मुजफ्फरपुर में करोड़ों की सुपारी बरामद : ट्रक के अंदर बने तैखाने में छिपा रखा था सुपारी, एक गिरफ्तार



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : डीआरआइ मुजफ्फरपुर की टीम ने गायघाट के मैठी टोल प्लाजा के समीप पंजाब नंबर की ट्रक से 1.50 करोड़ की सुपारी जब्त की है। तस्कर ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर 336 बैग सुपारी छिपाकर रखे हुआ था। छापेमारी के दौरान डीआरआइ ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान यूपी के हरबीर सिंह के रूप में किया गया है. गिरफ्तार तस्कर से मुजफ्फरपुर डीआरआइ कार्यालय में पूछताछ करने के बाद उसको कोर्ट में दिया गया। यह सुपारी की खेप बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया था.


जानकारी के अनुसार डीआरआइ को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब नंबर की ट्रक में तस्करी कर सुपारी की खेप गुवाहाटी से मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली ले जाया जा रहा है। सूचना के आलोक में टीम ने गायघाट के मैठी टोल प्लाजा के समीप घेराबंदी करके ट्रक को पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली तो ट्रक के अंदर बने विशेष तहखाना से 336 बोरा सुपारी बरामद किया। बताया जाता है कि जिस सिंडिकेट ने यह सुपारी कीखेप बांग्लादेश से तस्करी कर मंगाई थी। उसका बड़ा नेटवर्क है। गिरफ्तार तस्कर हरबीर सिंह ने एक दर्जन से अधिक के नाम का खुलासा किया है। इसके बारे में जानकारी भी जुटाई जा रही है।

  

Related Articles

Post a comment