

बेतिया DIG हरिकिशोर रॉय ने अपहृत व्यक्ति के कांड दर्ज नहीं करने के आरोप में मेहसी थानाध्यक्ष को सस्पेंड किए,SP स्वर्ण प्रभात ने पुष्टि किए।।
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Apr-2025
- Views
अपहृत व्यक्ति के कांड दर्ज नहीं करने के आरोप में और लापरवाही शिथिलता के कारण व्यक्ति की बरामदगी नहीं हो पाने के कारण मेहसी थानाध्यक्ष को DIG सर के द्वारा निलंबित किया गया।वही इस मामले इसमें SP स्वर्ण प्रभात ने कहा बेतिया के बैरिया के एक व्यक्ति का अपहरण मेहसी थाना क्षेत्र से हो गया था,बारात देखने आया था और आवेदन देने के बावजूद SHO ने केस दर्ज नहीं किया था। बाद में कई महीने बाद वादी ने बैरिया में केस दर्ज करवाया।
मेहसी में केस दर्ज नहीं होने के कारण व्यक्ति अब तक लापता है। हो सकता है हत्या हो गई हो। तत्काल केस दर्ज होता तो शायद व्यक्ति मिल जाता या अपराधी पकड़े जाते,इस गंभीर आरोप में निलंबन हुआ है।गंभीर मामलों में भी SHO केस दर्ज नहीं करे तो कारवाई तय है।वही इस मामले की पुष्टि मोतिहारी SP स्वर्ण प्रभात ने किया।।

Post a comment