बेगुसराय में महर्षि मेंही की जयंती पर भंडारा का आयोजन

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

बेगुसराय बखरी प्रखण्ड में बीसवीं सदी के महान संत ब्रह्मलीन परम पूज्यपाद महर्षि मेंही परमहंस महाराज की 139 वीं जयंती उनके शिष्यों के द्वारा गुरुवार को बखरी में धूमधाम से मनाया गया। महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के तैल चित्र को रथ में रखकर जय घोष के बीच शोभा यात्रा मुख्य बाजार में निकाला गया। इसके बाद शिष्यों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वही सत्संग मंदिर परिसर में प्रात: कालीन स्तुति विनती व भजन कीर्तन के साथ सामूहिक ध्यान अभ्यास किया गया। वही अपराह्न कालीन सत्संग में अनुआयी प्रियतम बाबा ने गुरू महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही सदगति की प्राप्ति हो सकती है।वे सभी संप्रदाय का सम्मान करते हुए सबको एक सूत्र में बांधकर सम्मलित संतमत नाम दिया। उन्होंने कहा कि आत्मा व परमात्मा का ज्ञान जन जन तक पहुंचाए। जयंती के मौके पर संकल्प ले कि सत्संग के साथ ध्यानयोग कर जीवन को सफल बनाए।कार्यक्रम के अंत में भंडारा का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर कौशल्या देवी, दिलीप केशरी,प्रियभाष, सुबोध देवी,रामप्रवेश पंडित, गोपाल मुखिया, अनिल पोद्दार,तपेन्द्र यादव, रामविलास महतो, कुसुम देवी, मनटुन साह,केदार साह,रामू चौधरी, बलराम चौधरी, कुमार निशांत, शकुंतला देवी,सुरजी देवी सहित सैकड़ों सत्संग प्रेमी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment