गंगा से मिला भविष्य पासवान का शव, परिवार में मचा कोहराम ।

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत काढ़ागोला घाट से दो किलोमीटर पश्चिम स्पर-6 के निकट मंगलवार को गंगा में स्नान करने के क्रम में डूबे युवक भविष्य कुमार पासवान (पिता जमादार पासवान) का शव बुधवार दोपहर एसडीआरएफ टीम व माघीया के सफीक आदि की मेहनत से बरामद किया गया।


गंगा नदी से शव बाहर आते ही भीड़ उमड़ पड़ी और परिजनों के क्रंदन से कोहराम मच गया। लम्बा-चौड़ा गबरू जवान भविष्य अपने माता-पिता और दो बहन-भाई का एकमात्र सहारा था। दिव्यांग माता-पिता एवं छोटे भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।


बरारी थानाध्यक्ष सुमेश कुमार के निर्देश पर पुअनि खजांची नट दलबल के साथ पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया। शव घर पहुंचते ही परिजन लिपट-लिपटकर रोने लगे। शव का दाह संस्कार देर संध्या काढ़ागोला घाट पर विधिवत किया गया।


कुंवर टोला वार्ड-4 बारीनगर के पूर्व वार्ड सदस्य नारायण पासवान अभिभावक की भूमिका में जुटे रहे। मो० तोकीर आलम, तनवीर आलम, नीरू यादव, मसकुर आलम, त्रिपुरारी कुँवर, राजेश चौधरी, सिंघेश्वर पासवान, मंटू यादव, छोटू चौधरी आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति तथा परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।


सीओ ने बताया कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर आपदा अनुदान सहायता राशि दी जाएगी।

  

Related Articles

Post a comment