भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली हत्याकांड में शामिल एक अपराधकर्मी गिरफ्तार:-SP प्रमोद कुमार



भोजपुर/आरा पुलिस जगदीशपुर थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि जगदीशपुर मोड़ नयका टोला पर किसी व्यक्ति को गोली मार दिया गया है। घटना की सूचना मिलतें ही उक्त घटना के संबंध में जगदीशपुर थाना कांड सं0- 10/24 दिनांक- 11.01.2024 धारा-302/120 (बी) / 34 भा0द0वि0 दर्ज की गई तथा उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के दिशा-निर्देश में श्री राजीव चन्द्र सिंह

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,जगदीशपुर, के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जगदीशपुर थाना

एवं थाना के सशस्त्र बालों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में संलिप्त 01 अप्राथमिकी अभियुक्त को दिनांक-13.01.2024 को ग्राम असनी, थाना उदवन्तनगर जिला भोजपुर से गिरफ्तार किया

गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन रेड / छापामारी कि जा रही है। फलाफल की

विवरणी निम्न प्रकार है:-

गिरफ्तारी-

(i) शेखर कुमार, पिता–दशई यादव, सा० - गड़हा, थाना उदवन्तगन, जिला - भोजपुर ।

  

Related Articles

Post a comment