मुजफ्फरपुर के उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई - सैंकड़ो कार्टून विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


मुजफ्फरपुर ब्यूरो रिपोर्ट/रुपेश कुमार


मुजफ्फरपुर : बिहार में यूं तो पूर्ण शराबबंदी है लेकिन शराबबंदी की सच्चाई किसी से छुपी नहीं है, आए दिन शराब तस्करों के द्वारा शराब का खेल किया जाता है, हालाकि उत्पाद और पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसती नजर आती है यही वजह है की आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से शराब बरामदगी का मामला सामने आता रहता है. इसी करी में बेनीबाद थाना क्षेत्र में ओपी पुलिस और उत्पाद विभाग संयुक्त करवाई से हजारों लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, साथ ही मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, वही टीम ने एक देसी कट्टा सहित अन्य सामान बरामद किया.


पुरे मामले को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा बताया गया की सूचना के आधार पर बेनीबाद ओपी क्षेत्र के जगनिया के समीप एक गाछी से एक ट्रक को छापेमारी कर पकड़ा गया, जिसपर तकरीबन 308 कार्टून विदेशी शराब लोड था, जिसको जब्त किया गया, जिसकी मात्रा तकरीबन 2661लीटर बताई गई, वही बताया गया की टीम ने मौके से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान बैजनाथ राय और करन कुमार के रूप में हुई है, वही दो अन्य फरार तस्करो के लिए छापेमारी की जा रही है, साथ ही बताया गया की गिरफ्तार तस्करो के पास से एक देसी कट्टा, गोली, चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया गया, आगे की कारवाई की जा रही है.

  

Related Articles

Post a comment