

सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Apr-2025
- Views
नगर थानान्तर्गत चोरी के कांड में संलिप्त 07 अभियुक्त गिरफ्तार।
चोरी गयी 07 लैपटॉप, 01 इन्वर्टर एवं 01 बैट्री जब्त
दिनांक- 21.04.25 को नगर थानान्तर्गत गश्ती के क्रम में राजेंद्र सरोवर के पास से एक व्यक्ति बाबर खान, पिता-मुन्ना खान, साकिन दहियावां, थाना-नगर, जिला-सारण को एक Invertor के साथ शक के आधार पर पूछ-ताछ हेतु थाना लाया गया। पूछ-ताछ के क्रम में बाबर खान के द्वारा बताया गया कि ये Invertor चोरी का है जिसे मैंने अपने साथी 1. मो० हबीब उर्फ देबर, 2. नबी हुसैन उर्फ मुन्नू, 3. मो० मुस्ताक के साथ मिलकर डाक बंगला रोड छपरा स्थित Vision Classes Coaching centre से चुराया था। उक्त Invertor के साथ-साथ हम लोग Vision Classes Coaching centre से 09 laptop एवं 01 बड़ी बैट्री भी चोरी किए थे। चोरी गए सामान में से 07 laptop एवं 01 बैट्री को अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग व्यक्तियों को बेच दिया गया तथा 02 laptop मो० मुस्ताक के पास है। बाबर खान के निशानदेही पर 07 laptop, 01 बैट्री तथा 01 Invertor को बरामद किया गया। बरामद किए गए सामान में से (1) टिंकू प्रसाद पे०- रामलाल प्रसाद सा०- महतो मुसहरी थाना मुफ्फसिल जिला सारण (वर्तमान पत्ता- मछली मार्केट साढा ढाला थाना नगर जिला सारण) के किराए के मकान से Dell कंपनी का 02 laptop एवं 01 बैट्री (2) अमित कुमार पे०- राधाकृष्णा प्रसाद सोनी सा०- करीमचक राहत रोड थाना नगर जिला सारण के किराए के मकान से Dell कंपनी का 01 laptop (3) सूरज राम पे० स्व० विरेन्द्र राम सा०- सरायबक्स थाना भेल्दी जिला- सारण (वर्तमान पता काशी बाजार थाना भगवान बाजार जिला- सारण) के काशी बाजार स्थित मकान से Dell कंपनी का 02 laptop (4) सोनू कुमार सिंह पे० विजय शंकर सिंह सा० सुकसेना थाना जलालपुर जिला सारण के जलालपुर थानान्तर्गत सा० सर्बी सरेया स्थित सोनू टेलीकॉम मोबाइल रिपेयरिंग सेन्टर से Dell कंपनी का 02 laptop बरामद किया गया। जिसे विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया है। इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-199/25. दिनांक-20.04.25, धारा-334 (1)/303 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. बाबर खान, पिता-मुन्ना खान, साकिन दहियावां, थाना-नगर, जिला-सारण।
2. मो० हबीब उर्फ ढेबर, पिता-मो० सकुर, साकिन राजेन्द्र स्टेडियम डाक बंगला रोड छपरा, थाना-भगवान बाजार, जिला-सारण।
3. नबी हुसैन उर्फ मुन्नू पिता मो० मुस्तकीम, साकिन राजेन्द्र स्टेडियम डाक बंगला रोड छपरा, थाना-भगवान बाजार, जिला- सारण।
4. टिंकू प्रसाद, पिता-रामलाल प्रसाद, सा०-महतो मुसहरी, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण।
5. अमित कुमार, पिता-राधाकृष्णा प्रसाद सोनी, साकिन करीमचक राहत रोड, थाना-नगर, जिला-सारण।
6. सूरज राम, पिता-स्व० विरेन्द्र राम, साकिन-सरायबक्स, थाना-भेल्दी, जिला-सारण।
6. सोनू कुमार सिंह, पिता-विजय शंकर सिंह, सा०-सुकसेना, थाना-जलालपुर, जिला-सारण
> गिरफ्तार अभियुक्तों का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. बाबर खान :-
1. नगर थाना कांड सं0-712/21, दिनांक-22.12.21, धारा 30 (ए) बि०म०नि०उ० ।
2. भगवानबाजार थाना कांड सं0-347/23, दिनांक-31.08.23, धारा 379/411 भा०द०वि० ।
2. सूरज राम :-
1. भगवानबाजार थाना कांड सं0-123/22, दिनांक-15.03.22, धारा 37 (सी) बि०म०नि०उ० ।
> जप्त सामानों की विवरणी :-
1. laptop-07, 2. Invertor -01, 3. battery -01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
थानाध्यक्ष, नगर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर.....

Post a comment