पटना SSP राजीव मिश्रा द्वारा बड़ी करवाई शराब के धंधेबाजों से मिलीभगत में दीघा थाने के एक मुंशी समेत 7 जवान सस्पेंड।।


पटना:-दीघा में ट्रक और गोदाम से लगभग एक करोड़ की शराब बरामद की गई थी। इस मामले में पुलिस की मिलीभगत सामने आई थी। सिटी एसपी और डीएसपी ने जांच की। सूत्रों के अनुसार, इस थाने में तैनात एक मुंशी समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें होमगार्ड के भी दो जवान हैं। दोनों होमगार्ड जवान को उनके विभाग को वापस कर दिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद दीघा थाना में शुक्रवार को हड़कंप मच गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अब इनपर विभागीय कार्यवाही चलेगी।

जांच में कई साक्ष्य मिले 25 नवंबर की रात दीघा पुलिस ने ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी। 26 नवंबर को थाने से सटे गोदाम में वहां तैनात तत्कालीन दारोगा ने छापेमारी कर विदेशी शराब बरामद की। ट्रक और गोदाम में बरामद शराब की कीमत करीब 90 लाख थी। इसकी जब्ती सूची बनाने में बड़ा खेल किया गया।थानेदार समेत 5 पहले ही निलंबित पुलिस की मिलीभगत आने के बाद एसएसपी राजीव मिश्रा ने 27 नवंबर को बड़ी कार्रवाई की थी। उन्होंने तत्कालीन थानेदार रामप्रीत पासवान के साथ ही दारोगा फूल कुमार चौधरी, चालक सिपाही राजेश कुमार, होमगार्ड जवान सुरेंद्र कुमार और फायर चालक चंदन को निलंबित कर दिया था। साथ ही इन चारों पर केस दर्ज किया गया। फूल कुमार चौधरी और राजेश को गिरफ्तार भी किया गया था।इसी शराब को बैरक तक पहुंचा दिया गया। मामला उजागर होने के बाद एसएसपी राजीव मिश्रा ने इसे गंभीरता से लिया और सिटी एसपी सेंट्रल और डीएसपी को जांच का आदेश दिया। दोनों अधिकारियों ने करीब 20 दिन तक थाने के सीसीटीवी फुटेज, पुलिसकर्मियों के मोबाइल की सीडीआर और अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के बाद एसएसपी को रिपोर्ट दी।

  

Related Articles

Post a comment