

मुजफ्फरपुर पुलिस के नाम बड़ी सफलता : अपहृत स्कूली छात्र श्लोक कुमार को सकुशल किया बरामद
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Oct-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हांथ लगी, पुलिस ने अपहृत छात्र श्लोक कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है. आपको बता दें की बीतें दो दिनो पूर्व अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर से एक स्कूली छात्र श्लोक कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने स्कूल बस से उतरते हुए किडनैप कर लिया था, जिसके बाद पुलिस लगातार मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी, पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी भी खंगालने में जुटी थी, वही इस अपहरण का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमे बाइक सवार अपराधियों को देखा गया था. वही घटना के बाद जहा एक तरह परिजन रो रो कर बेहाल थे वही दूसरी और पुलिस अपनी करवाई में जुटी थी, इसी बीच पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस मामले का उद्भेदन किया और अपहृत स्कूली छात्र श्लोक कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है, हालाकि ये सफलता पुलिस को कहा मिली और इस कांड में किसका हाथ था इसके बारे में अभी पूरी जानकारी प्राप्त नही हुई है, लेकिन मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए ये बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस पूरे मामले पर मुजफ्फरपुर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रेसवार्ता कर जानकारी साझा कर सकते है?.

Post a comment