

बिहार के DGP विनय कुमार ने कहा सभी कुख्यात अपराधियों के अवैध रूप से बने संपत्ति जप्त किए जाएंगे।।
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Jun-2025
- Views
बिहार:नए कानून में अपराध के मामले में संपति अर्जित करने पर केस के आईओ को नए कानून के तहत 107 के तहत कोर्ट में विश्लेषण दिया गया है।अपराध से अर्जित संपति को अटैच करने का प्रावधान बनाया गया है।पहले आर्थिक अपराध इकाई के तरफ से कारवाई होती थी और ईडी के माध्यम से अटैच किया जाता था जिसमें काफी समय लगता था,लेकिन नए कानून में आईओ को पावर दिया गया है कि अर्जित संपति को न्यायालय में वो बाते रखेंगे और 14 दिनों में दूसरे पार्टी को बुलाकर संपति का विवरण देना होता है अगर नहीं देते है तो वो अटैचमेंट में जाता है अब, सोमवार बिहार पुलिस मुख्यालय में बिहर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने प्रेस वार्ता कर कई मुद्दों पर जानकारी साझा किया साथ ही विधि व्यवस्था अपर पुलिस महानिदेशक पंकज दरार भी प्रेस वार्ता में साथ दिखे । डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि यदि अपराध से पीड़ित व्यक्ति की पहचान होती है तो संपति उन्हें दे दिया जाएगा,अगर नहीं विक्टिम पहचान होती है तो वो सरकार के कोश में चला जाता है। दिसंबर माह से ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया गया है निर्देश के बाद,काफी सारे मामले सामने आए है। आईओ को अब संपति का पता लगाना है ,उसका जांच करने के आईओ SHO को SHO सर्किल को एव एसडीपीओ को ओर एसपी को अनुमोदित करेंगे ।कुल ब8हर में 1278 अपराधियों को चिन्हित किए गए है,कुल थाना 1249 है । मुजफ्फरपुर के अपराधी है जिनके खिलाफ पहले कारवाई किया गया था,अपराधियों में अपराध करने की प्रवृति में हरास होगा इस प्रक्रिया से आपराधियों के संपति पर प्रहार करेंगे तो मनोबल टूटेगा ।इसे हमलोग कारगर पहल के रूप में देख रहे हैं । सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर बिहार पुलिस काम कर रही है, भ्रष्टाचार के मामले में कारवाई हो रही है जो भी कर्मी इस तरह के मामले में लिप्त हो रहे है उनके खिलाफ कारवाई की जा रही है । स्पीडी ट्रायल के लिए कारवाई हो रही है रिव्यु हो रहा है गवाहों को कोर्ट तक उपस्थित कराए गवाही देना है इसको लेकर काम चल रहा है ।पहला अपराध करने के देर के बाद से ही उनकी जांच की जाएगी,चाहे किसी भी स्तर के लोग हो
आज के 20 25 साल पहले हत्या के केश ज्यादा थे अभी हत्या के मामले में बहुत कमी आई है,एक भी हत्या समाज के लिए असहनीय है,हमलोग का लक्ष्य है एक भी हत्या ना हो ।
संख्या के दृष्टिकोण से आप अगर देखे तो बहुत कम हुआ है पहले की जनसंख्या और आज के जनसंख्या को अगर देखेंगे तो कमी आई है । पहले किडनैपिंग फॉर रेंसम का केस देखेंगे तो कमी आई है ।पहले हम पटना रेल एसपी थे तो पलामू एक्सप्रेस को पहले डकैती एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता था पहले,अब सारी चीजें बंद हुए है । पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष हत्या लुट डकैती जैसे घटना में गिरफ्तारी बढ़े हैं ।साइबर अपराध से लड़ना हमारे लिए बड़ी चुनौती है ।हमने प्रत्येक जिले में साइबर थाना स्थापित किया है । जिस अनुपात में साइबर अपराध बढ़ रहे उसके अनुपात में मैंन पावर की कमी है
इसके लिए व्यवस्था किया जा रहा है । विभागीय कारवाई में तरह तरह का दंड है,लगभग आधा दर्जन सजा का प्रावधान है,अधिक से अधिक 3 वर्षों तक का प्रावधान है,सजा का प्रावधान उन्हें सुधरने के लिए किया गया है।
वही डीजीपी बिहार विनय कुमार ने जानकारी दी है कि देश के प्रधानमंत्री मंत्री के चौथे बार बिहार दौरा को लेकर पीएम के कार्यक्रम को लेकर मुक्कमल सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ।
20 जून को सिवान में पीएम का है कार्यक्रम । हिट एंड रन के मामले में खासकर VIP मामले में VIP लाइट हूटर नहीं लगाना है नेम प्लेट लगाकर जो घूमते है उनको लेकर भी कारवाई किए जा रहे हैं ।आनेवाले समय में अंडर एज ड्राइविंग के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।।

Post a comment