

बिहार के DGP विनय कुमार ने बैठक में बहुत बड़ा फैसला लिया 655 पुलिसकर्मियों को सहायता अनुदान राशि दिए।।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Mar-2025
- Views
बिहार पुलिस मुख्यालय में केंद्रीय प्रशासी समिति की बैठक विनय कुमार, पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना की अध्यक्षता में सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कुल 655 पुलिसकर्मियों (लाभार्थियों) को 1,25,19,100 रुपए (1 करोड़ 25 लाख 19 हजार 100 रुपए ) अनुदान राशि के भुगतान की सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। इस अवसर पर कुंदन कृष्णन, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), एन. के. आज़ाद, अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं एवं वितन्तु), बिहार, पटना, डॉ. कमल किशोर सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक (बजट, अपील एवं कल्याण), बच्चू सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे), सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा एवं आर्थिक अपराध इकाई), एम. आर. नायक, अपर पुलिस महानिदेशक (बि.वि.स.पु.), बिहार, पटना व अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।।

Post a comment