बिहार चुनाव : मुजफ्फरपुर में दलित की हत्या पर सियासत तेज - राजद पर बरसे सांसद अरुण भारती
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Nov-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के पटसारा पंचायत अंतर्गत सखौरा गांव में हुए शंकर पासवान हत्याकांड को लेकर सोमवार को जमुई सांसद एवं चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती अपने पार्टी नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उनके साथ वैशाली सांसद वीणा देवी, बोचहां की पूर्व विधायक बेबी कुमारी सहित एनडीए गठबंधन से जुड़े कई प्रदेश एवं जिला स्तरीय नेता मौजूद थे। सांसद के पहुंचते ही मृतक के परिजन फूट-फूट कर रो पड़े। मृतक के पुत्र, पतोहू और पोते ने रोते हुए सांसद को पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब भी उन्हें लगातार धमकाया और डराया जा रहा है.
सांसदों ने परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने घटना को राजनीतिक हत्या करार दिया और कहा कि यह बिहार में बढ़ते जंगलराज का उदाहरण है.
जंगलराज लाने की कोशिश की जा रही'..
सांसद अरुण भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजद और महागठबंधन के लोग दलितों को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं। जब दलित उनके पक्ष में वोट नहीं देते, तो उनकी हत्या तक कर दी जाती है। बिहार में फिर से जंगलराज लाने की कोशिश की जा रही है.
मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा'..
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस घटना के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी और मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। इस अमानवीय कृत्य का जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी, सांसद ने जोड़ा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्थानीय प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है.
परिजनों ने कहा कि चुनावी रंजिश के चलते शंकर पासवान की पिटाई कर हत्या कर दी गई। परिजनों का कहना था कि “सब कुछ वोट के कारण हुआ, हमने चिराग पासवान को वोट दिया था.”
इस दौरान सांसद अरुण भारती ने मृतक के पुत्र को चिराग पासवान से मोबाइल पर सीधी बातचीत कराई। चिराग पासवान ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। सांसद ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से फोन पर बात कर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी भी ली।
वहीं वैशाली सांसद वीणा देवी ने कहा कि वे कल भी परिजनों से मिलने आई थीं और आज फिर आई हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार अब भी डर के साये में है। उन्होंने कहा कि सरकार के उच्चाधिकारियों से बात कर न्याय सुनिश्चित कराया जाएगा।
पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि प्रशासन को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए। यह बेहद निंदनीय घटना है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट


Post a comment