1.jpeg)

बिहार दरोगा बहाली परीक्षा : 1275पदो पर 6लाख से अधिक परीक्षार्थी - मुजफ्फरपुर में 33केंद्रों पर परीक्षा
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Dec-2023
- Views
संवाददाता/रुपेश कुमार
मुजफ्फरपुर : बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक के 1275 पदों पर चयन/भर्ती हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा आज यानी रविवार को है, पूरे बिहार में तकरीबन 613केंद्र बनाए है जिसमे लगभग 6लाख 60हजार के करीब परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा में देंगे. केंद्रों पर हर गतिविधियों का सीसीटीवी से निगरानी किया जा रहा है. वही मुजफ्फरपुर जिले के 33 परीक्षा केन्द्रों पर दो पाली में आयोजित की जा रही है, इसको लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ व्यवस्था बनाने हेतु नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है.
जारी निर्देश के अनुसार किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं किया जाना है, परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाईल फोन/किसी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक उपकरण के साथ प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
मुजफ्फरपुर में परीक्षा के अवसर पर विशेष अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु आज सुबह 7 बजे से ही जिला नियंत्रण कक्ष, पी.आई.आर. में कार्यरत है, जिसका दूरभाष संख्या-0621-2212377 एवं 2216275 है. परीक्षा केन्द्र पर 33 स्टैटिक दण्डाधिकारी -सह- प्रेक्षक जबकि 15 जोनल दण्डाधिकारी -सह- समन्वय प्रेक्षक और 5 उड़नदस्ता दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Post a comment