बिहार पुलिस CCTNS के माध्यम से डिजिटल पुलिसिंग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है,एक क्लिक पर सारा जानकारी:-ADG जितेंद्र सिंह गंगवार

पटना:-बिहार पुलिस अपनी कार्य व्यवस्था को और अधिक हाईटेक कर रही है CCTNS के माध्यम से बिहार के 900 थानों को थानों को जोड़ कर इस सभी थानो में ऑन लाइन FIR दर्ज करने की व्यवस्था करने जा रही है इस बात की जानकारी ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी ADG के मुताबिक इस नई व्यवस्था के माध्यम से हम लोग ऑन लाइन FIR के साथ ही उन सभी जगह जैसे न्यायालय में भी तत्काल FIR की कॉपी उपलब्ध करवा देंगे इस नई व्यवस्था के ज़रिये प्रशासन .. न्यायालय ..प्रॉसिक्यूशन और जेल को जोड़ा जाना है यह नई व्यवस्था क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम और अपराधियों को सजा दिलाने में काफी महत्वपूर्ण साबित होगी ।


  

Related Articles

Post a comment