

बिहार पुलिस मुख्यालय केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बंपर सिपाही भर्ती 19838:-केन्द्रीय चयन पर्षद अध्यक्ष ADG जितेंद्र कुमार
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Mar-2025
- Views
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार
संदर्भ : विज्ञापन संख्या 01/2025 (बिहार पुलिस में सिपाही पद हेतु)
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के माध्यम से बिहार पुलिस मुख्यालय से बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में 'सिपाही' के 19,838 (उन्नीस हजार आठ सौ अड़तीस) पदों (वेतनमान लेवल-3 [21,700-69,100]) पर चयन हेतु अधियाचना प्राप्त है, जिनका विवरण संलग्न है
----- आंकड़ा संलग्न है --------
2. अधियाचना के आलोक में पर्षद द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 आज दिनाँक 11.03. 2025 को जारी किया गया है। इच्छुक व्यक्ति विशेष जानकारी पर्षद के अधिकृत वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर विजिट कर देख सकते हैं।
3. ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व विज्ञापन में प्रकाशित सभी आवश्यक निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन कर लें, ताकि अभ्यर्थियों को आवेदन भरने में कोई कठिनाई न हो। ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलत या अपूर्ण सूचनाएँ अंकित करने पर आवेदन-पत्र अस्वीकृत हो सकता है। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथियाँ निम्नांकित है :
1. ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि 18.03.2025
2. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 18.04.2025
4. इस विज्ञापन से संबंधित विस्तृत पाठ्यक्रम को पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov. in/ पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है।
5. अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वे विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पूर्ण रूप में पढ़ें। विज्ञापन में दिए गए प्रावधानों, नियमों, शर्तों एवं दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक भली-भाँति अध्ययन करें।
6. अभ्यर्थी विशेष रूप से आरक्षण के प्रावधानों, उनसे संबंधित प्रमाण पत्रों (वैद्यता अवधि/निर्गम तिथि आदि) एवं विभिन्न कट-ऑफ-तिथियों का भली-भाँति अध्ययन कर लें और सुनिश्चित कर लें कि उनके पास आवश्यक प्रमाण पत्र आवेदन फार्म भरने के समय उपलब्ध है, ताकि उन्हें बाद में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। आरक्षण कोटि आदि के संबंध में पूर्ण रूप से आश्वस्त हो कर ही आवेदन को अंतिम रूप से समर्पित करें।
7. अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि वे चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों से संबंधित तैयारियाँ अभी से प्रारम्भ कर दें और लिखित परीक्षा या शारीरिक दक्षता परीक्षा आदि की तिथियों के प्रकाशन की प्रतीक्षा न करें।।

Post a comment