

बिहार मद्यनिषेध टीम को बड़ी सफलता मिली शराब से लदा ट्रक के साथ दो गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Feb-2024
- Views
पटना:-मद्यनिषेध इकाई, बिहार, पटना के विशेष अभियान दल द्वारा अपने सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि
से पंजाब राज्य के शराब माफियाओं द्वारा बिहार राज्य में ट्रक से शराब परिवहन किया जा रहा है, जो वैशाली
जिला के औद्योगिक थाना अन्तर्गत शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है। तत्पश्चात मद्यनिषेध इकाई के
गठित विशेष अभियान दल द्वारा स्थानीय थाना से सहयोग से पीछा करते हुए उक्त वाहन को चिन्हित कर
दिनांक–06.02.2024 को वैशाली जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र में 01 ट्रक जिसका रजि० नं0-MH
18BA 0064 पर लदा हुआ कुल 8376.06 लीटर विदेशी शराब, मोबाईल - 02, फास्टैग - 01
व जब्त करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।।

Post a comment