.jpg)

बिहार STF ने गोपलगंज के 15 हजार ईनामी कुख्यात अपराधी को पटना में गिरफ्तार किया।।
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Feb-2024
- Views
पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा गोपालगंज जिला का पंद्रह हजार का ईनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी ( टॉप 10 )
दिलीप कुमार मिश्र पे० स्व० कृष्णचंद्र मिश्रा पता HN-77 आनंदपुरी पश्चिमी बोरिंग
कैनाल रोड नियर मनोरमा अपार्टमेंट थाना कृष्णापुरी जिला पटना को गोपालगंज नगर
थाना 278/19, दिनांक 06.06.19, धारा 460 / 420भा0द0वि0 एवं 138 एन.आई. एक्ट
में कृष्णापुरी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।

Post a comment