

बिहार STF ने जिला पुलिस के सहयोग से सीतामढ़ी जिले के (टॉप-20) कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Jul-2023
- Views
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा मुजफ्फरपुर
जिला पुलिस के सहयोग से सीतामढ़ी जिला का कुख्यात वांछित अपराधी (टॉप-20) आयुष
कुमार उर्फ सुरज कुमार पे० उमेश प्रसाद, सा० द्रोणापुर बेलहिया, थाना अहियापुर, जिला
मुजफ्फरपुर को मेहसौल (सीतामढ़ी) थाना कांड सं० 683 / 21, दिनांक 25.08.21, धारा
302 / 307 / 120बी / 379 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट में अहियापुर थाना क्षेत्र से
छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी
1. देशी पिस्तौल - 01
2. जिंदा गोली - 02
3. मोबाईल - 01

Post a comment