

बिहार STF ने गया जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में अपहृत छात्र ऋषभ कुमार को सकुशल बरामद,4 गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Jul-2023
- Views
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम एवं गया जिला
पुलिस के संयुक्त अभियान में बेलागंज (गया) थाना कांड संख्या - 424 / 23 दिनांक 01.07.23
धारा - 364ए भा0द0वि0 में संलिप्त अभियुक्त 1. प्रितम कुमार पे० अशोक सिंह सा० पुरन
बिगहा थाना पंडारक 2. रौशन कुमार पे० उपेन्द्र यादव सा० अल्कापुरी थाना गर्दनीबाग 3.
शुभम कुमार पे० सुधीर प्रसाद सा० दशरथा थाना बेउर एवं 4. आदिति वर्मा पे० संजय कुमार
वर्मा साo बेउर मोड़ थाना गर्दनीबाग सभी जिला पटना को पटना जिला के बेउर थाना क्षेत्र
से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया एवं अपहृत छात्र ऋषभ कुमार को सकुशल बरामद
किया गया ।
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मियों द्वारा दिनांक 01.07.23 को छात्र ऋषभ
कुमार पे० रणधीर नारायण सा० बेलागंज थाना बेलागंज जिला गया को फिरौती के लिए
अपहरण कर लिया गया था ।

Post a comment