

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली समस्तीपुर जिला का 2 लाख ईनामी कुख्यात अपराधी कर्नाटक से गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Feb-2024
- Views
पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम के द्वारा समस्तीपुर जिला का दो लाख रुपये का ईनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी (टॉप-10)
मो० चॉद पे० स्वo शागीर उर्फ लाल बाबू सा० शेखटोली थाना नगर जिला समस्तीपुर को मुफसिल (समस्तीपुर) थाना कांड संख्या 468 / 19 दिनांक- 20.09.19 धारा 414/
411 / 120बी भा0द0वि0 एवं 25 ( 1 - बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट में बैंगलोर (कर्नाटक) से
छापामारी कर गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरूद्ध समस्तीपुर जिला के मुफसिल
थाना में हत्या, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई काण्ड दर्ज है।

Post a comment